पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कोरबा 23 जून। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र,डीएसपीएम में कार्यरत कर्मियों को इंसेटिव्ह का लाभ नहीं मिलने व पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत अन्य मांग को लेकर बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ द्वारा प्रदर्शन कर आमसभा की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन कर्मियों की लंबित मांगो को पूरा करने गंभीर नहीं है। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा हो चुकी है, पर विद्युत कंपनी ने इसे लागू करने अभी तक आदेश जारी नहीं किया। नई पेंशन योजना के तहत ही कटौती की जा रही है। सभा उपरांत प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।
डीएसपीएम संयंत्र के समक्ष आयोजित आमसभा को संघ के उद्योग प्रभारी आरएस जायसवाल, एसपी साहू, नारायण राठौर, रामबाबू गंधर्व समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पावर कंपनी में निरंतर हो रही सेवानिवृत्ति की वजह से तकनीकी व कार्यालयीन कर्मियों की संख्या कम होते जा रही है। इससे कामकाज पर असर पड़ रहा है। वर्तमान में कार्यरत कर्मियों को दबावपूर्वक कार्य करना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। रिक्त हो रहे पदों पर नियमित कर्मियों की भर्ती की जानी चाहिए। इसके साथ ही बंद किए गए ओवहर टाइम समेत अन्य भत्ता को चालू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएसपीएम संयंत्र बेहतर संचालन कर रहा है। इसका इंसेटिव्ह कर्मियों को मिलना चाहिए, पर प्रबंधन ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे कर्मी इंसेटिव्ह से वंचित हैं। उद्योग प्रभारी आरएस जायसवाल ने कहा कि उत्पादन कंपनी में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत कर्मियों के पद पुनर्संरचना व पुनर्गठन का आदेश अभी तक जारी नहीं किया जा सका है। इससे वर्षो से एक ही पद पर कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल गिरते जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करने का सर्कुलर जारी कर दिया है, पर विद्युत कंपनी ने इस लागू नहीं किया। एक अप्रैल 2004 के पश्चात नियुक्त हुए प्रदेश के सभी कर्मियों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की घोषणा हो चुकी है। इसलिए तत्काल नवीन अंशदायी पेंशन योजना बंद कर पुरानी योजना को लागू किया जाए। आमसभा के उपरांत अतिरिक्त मुख्य अभियंता चंचल पैकरा को प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर लोचनदास महंत, पूर्णिमा साहू, वेंकटराव, मदन मोहन पांडेय, अरविंद राजवाडे, जीपी राजवाडे समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।