पांचवीं पत्नी की हत्या का फरार आरोपी जेल दाखिल
कोरबा 19 जून। पांचवी पत्नी के बच्चे को साथ रखने के विवाद पर पति ने गला घोंट कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद जनवरी माह से फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सरोज उर्फ निर्मला महंत 35 वर्ष पति की मौत होने पर अपने मायके में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। इस बीच उसका परिचय श्याम दास महंत उर्फ भोला दास 43 वर्ष निवासी ग्राम बरीडीह थाना उरगा से हुआ। श्यामदास की पहले चार बार शादी हो चुकी थी और उसने चारों पत्नी को छोड़ दिया था। परिचय होने पर श्याम ने सरोज को चूड़ी पहना कर सामाजिक रीति रिवाज से शादी कर पांचवी पत्नी बना कर घर ले आया। इस दौरान सरोज का बच्चा वरूण भी उनके साथ आ गया। वरूण को लेकर दोनों पति-पत्नी के मध्य अक्सर विवाद होता था। आठ जनवरी को शायम दास ने घुमाने के नाम से पत्नी सरोज को ग्राम लबेद तुठीमुडा जंगल जाने के रास्ते में लेकर गया था, तभी बच्चा वरूण को रखने की बात को लेकर दोनों के मध्य पुन: विवाद हो गया। गुस्से में आकर श्याम दास ने सरोज को हाथ के मुक्के से दोनों आंख, चेहरा, ओंठ, तुडडी में मारपीट कर चोट पहुंचाया। चिल्लाने पर उसके नाक, मुंह एवं गला को दोनों हाथ से गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद मृतिका के पहने हुए जेवरात को निकालकर अपने साथ ले गया था व घटना दिनांक से फरार हो गया था। बाद में श्याम दास ने अपने रिश्तेदार आम बरतापाली ग्रान बेहनमार गया, वहां अपनी बाइक व मृतिका के पहने जेवरात मंगलसूत्र, पायल, बिछिया को दिलबोध दास महंत के पास रख दिया। इसके बाद 13 जनवरी को बेहरामार के पास के जंगल ढाबा तक उसे मनोज दास महंत ने छोड़ा। श्याम दास ने रोड लाइन ट्रक में खलासी का काम करने की बात कह मध्य प्रदेश तरफ चला गया था। इधर घटना के बाद पुलिस आरोपित की लगातार तलाश कर रही थी। 17 जून को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि श्याम दास ग्राम जिल्गा व कुदमुरा के बीच मुख्य मार्ग पर पैदल जा रहा है। तब पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ किया। इस पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित श्याम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।