बिजली विभाग का मेंटेनेंस अभियान 23 जून तक
कोरबा 18 जून। शहर में बिजली विभाग का प्री-मानसून मेंटेनेंस चल रहा है। इसके कारण लोगों को भीषण गर्मी के बीच घंटों तक बिजली गुल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मानसून मेंटेनेंस अभी 1 सप्ताह और चलेगा। इधर जहां मानसून मेंटेनेंस हो चुका है, उन क्षेत्रों में भी लाइन फाल्ट के चलते भी बिजली बंद की शिकायतें हैं। भीषण गर्मी के बीच असमय बिजली बंद की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। पूरी गर्मी के दौरान शहर के लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ा है। पहले पावर ट्रांसफॉर्मर में फाल्ट की वजह से पूरे शहर को लोड शेडिंग के चलते दिक्कत हुई।
इस समस्या से निपटने खरमोरा के 132 केवी सब स्टेशन को आनन-फानन में चालू कराना पड़ा। वहीं अब प्री-मानसून मेंटेनेंस की वजह से निर्धारित दिन में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक शहर के तुलसी नगर और पाड़ीमार जोन अंतर्गत बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। बुधवार को आरएसएस नगर और दादर फीडर में बिजली का सुधार कार्य किया गया। इसी तरह 33 केवी नेहरू नगर फीडर में भी काम चला। मेंटेनेंस के लिए जारी सूचना के अनुसार गुरुवार को 11 केवी बुधवारी और आईटीआई फीडर में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग का प्री-मानसून मेंटेनेंस अभियान 23 जून तक जारी रहेगा। बिजली की डिमांड प्रदेश में दिन में 4200 मेगावाट से अधिक रही। पीक ऑवर में प्रदेश में देर शाम बिजली की डिमांड 3500 मेगावाट तक थी। इसके बाद भी मांग से 300 मेगावाट अधिक बिजली उपलब्ध रही।