स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से 5543 यूनिट रक्त संग्रह, जिला ब्लड बैंक पुरस्कृत
कोरबा 18 जून। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन न्यू सर्जिट हाउस सिविल लाइन रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा आयोजित किया गया। इसमें रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक , शैक्षणिक, युवा, औधौगिक ग्रामीण, राजनैतिक आदि क्षेत्रों में कार्यरत संस्था, व्यक्ति को सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में आदिवासी क्षेत्र में सबसे अधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से 5543 यूनिट संग्रह कर सिकल सेल, थैलेसिमिया, हीमोफिलिया के मरीजों को नि:शुल्क रक्त प्रदाय किए जाने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति नीरज बंसोड़ आइएएस संचालक चिकित्सा शिक्षा डा विष्णुदत, अधिष्ठाता मेडिकल कालेज रायपुर, डा तृप्ति नागरिया, अतिरिक्त परियोजना संचालक डा एसके बिझंवार, डा मीरा बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विजय श्याम ठाकुर सहायक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सालय की और से ब्लड सेंटर प्रभारी डा जीएस जात्रा व वीणा मिस्री परामर्शदाता, भरत जायसवाल ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि चार वृहद रक्तदान शिविर आयोजित कर 785 यूनिट रक्त इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराने के लिए भारत एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड को भी सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी शाखा कोरबा को 540 यूनिट रक्त चिकित्सालय के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिये सम्मानित किया गया। प्रेम मदान 58 वर्ष को 106 बार रक्तदान करने के लिये सम्मानित किया गया। राजश्री अय्यर उम्र 54 वर्ष को 56 बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
सिकल सेल, हीमोफिलिया, थैलेसिमिया, के मरीजों को 5543 यूनिट रक्त नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिये डा जीएस जात्रा ब्लड सेंटर प्रभारी को सम्मानित किया गया। विगत पांच वर्षों से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक, शैक्षणिक, औधौगिक प्रतिष्ठानों से समन्वय कर 3402 यूनिट रक्त, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर चिकित्सालय के ब्लड सेंटर के लिए रक्त संग्रहित कराने में प्रेरक के रूप में कार्य करने के लिए वीणा मिस्री परामर्शदाता को सम्मानित किया गया।
बीते पांच वर्षों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर सबसे अधिक रक्त संग्रह कराने वाली संस्थाओं में भारत एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड चार शिविर के माध्यम से 785 यूनिट रक्त संग्रह किया। छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी शाखा कोरबा ने 30 शिविर के माध्यम से 540 यूनिट, कमला नेहरु महाविद्यालय एन एस एस कोरबा ने 12 शिविर के माध्तम से 450 यूनिट जुटाए और जरूरतमंदों के लिए समर्पित किया। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एसईसीएल हास्पिटल गेवरा ने 16 यूनिट तथा छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसायटी ने 23 यूनिट रक्त संग्रह कराया।