प्रतिबंधित रूट पर चलने वाले कोल वाहनों को प्रबंधन ने किया ब्लैक लिस्टेड
कोरबा 13 जून। एसईसीएल के दीपका क्षेत्र में प्रतिबंधित मार्ग पर चलने वाले कोयले लोड वाहनों को प्रबंधन ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इससे संबंधित वाहनों के मालिकों में हड़कंप मचा है। प्रतिबंधित मार्ग पर भी भारी वाहनों के चलने से होने वाली परेशानी को देखते हुए शिकायत की गई थी। इसके बाद प्रबंधन ने प्रतिबंधित रूट पर चलने वाले वाहनों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की है। एसईसीएल दीपका चौक से एसईसीएल श्रमिक चौक तक आए दिन भारी वाहनों की कतार लगती है। इसके कारण अक्सर जाम की नौबत आ जाती है।
कोयला लोड ट्रेलर व अन्य गाडिय़ों रफ्तार से चलते हैं। कुछ दिनों पहले इस रूट पर एक एसईसीएल कर्मचारी ट्रैलर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया था। इसके बाद इससे गुस्साए कोयला कर्मचारियों ने मौके पर भारी वाहनों को रुकवा दिया थाए जिससे मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इस तरह विरोध जताते हुए कर्मचारियों ने दीपका के प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी। इसे प्रबंधन ने भी गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन की ओर से ये कार्रवाई की गई है।