बुधवारी बाजार दिवस को लेकर कारोबारियों में विवाद
कोरबा 11 जून। शहर के बुधवारी सब्जी मार्केट को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ व्यापारी जहां सप्ताहिक बाजार की मांग कर रहे हैं। वहीं अधिकतर लोग डेली मार्केट के पक्ष में है। जिससे दोनों पक्षों में टकराव की स्थिती निर्मित हो गई है। हालांकि इस मामले में प्रशासन का निर्णय सामने नहीं आया है। कोरबा के बुधवारी मार्केट में बाजार लगाने वाले कारोबारी दो गुटों में विभाजित हो गए है। एक गुट चाहता है,कि बाजार सप्ताह में एक बार लगे। जबकि दूसरा गुट डेली मार्केट लगाने के पक्ष में है।
इस बात को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद चला रहा है। पिछले दिनों निगम ने आदेश जारी कर केवल बुधवार को ही बाजार लगाने का निर्णय जारी किया था जिसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया था और उन्होंने निगम अधिकारियों से रोजाना मार्केट लगाने की मांग की थी। इस बीच बुधवारी मार्केट मे मंगलवार को छोड़कर पूरे 6 दिन बाजार लग हे है,जिसके कारण बाजार में हंगामा की स्थिती निर्मित हो रही है। बीती शाम को एक बार फिर से दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर हंगामा हुआ। अधिकतर लोग चाहते है,कि यहां रोजाना बाजार लगे। स्थानीय पार्षद भी मार्केट में नियमित बाजार लगाने की मांग कर रहे है। व्यापारियों को संगठित करने के लिए एक समिती भी बनाई गई है। पार्षद सुखसागर निर्मलकर ने कलेक्टर से मिलकर अपना पक्ष रखने की बात कही है। बाजार लगाने को लेकर उपजे विवाद को जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए। नहीं तो अप्रिय घटना के घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।