गीत-संगीत के माध्यम से कला जत्था-नाचा दल द्वारा दी जा रही शासकीय योजनाओं की जानकारी
नागरिको को शासकीय योजनाओं की प्रचार पुस्तिकाओं का भी किया जा रहा वितरण
कोरबा 30 मई 2022। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गीत-संगीत के माध्यम से कला जत्था-नाचा दल के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। इसके तहत जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था-नाचा दल के माध्यम से कोरबा जिले के 45 गांवो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। कला जत्था द्वारा सरल और सहज तरीके से छत्तीसगढ़ी भाषा के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनाओं गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, किसानों की कर्जमाफी, धान खरीदी, ब्याजमुक्त कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं दाई-दीदी क्लीनिक योजना आदि की जानकारी नागरिको को दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर तथा नरवा, गरवा, घुरवा और बारी जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त नागरिकों को शासकीय योजनाओं की प्रचार पुस्तिका जनमन, संबल आदि का भी वितरण किया जा रहा है। जिससे लोगो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है।
स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान कला जत्था टीम के द्वारा अभी तक 15 गांवो में प्रस्तुतियां दी जा चुकी है। इनमें विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम कोरकोमा, गोढी, भैसमा, अगजरबहार, सतरेंगा एवं गढउपरोडा शामिल है। विकासखण्ड करतला अंतर्गत ग्राम रामपुर, बेहरचुंवा, सेन्द्रीपाली, बरपाली, कोथारी एवं उमरेली शामिल है। इसी प्रकार विकासखण्ड पोडीउपरोडा अंतर्गत गुरसिया, जटगा एवं तुमान में कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा चुका है।
31 मई को विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम लेमरू, श्यांग एवं डोकरमना में प्रस्तुती दी जाएगी। एक जून को विकासखण्ड कोरबा के पसरखेत, कुदमुरा एवं मदनपुर में प्रस्तुती दी जाएगी। दो जून को विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम चैतमा, तिवरता एवं नुनेरा में, तीन जून को विकासखण्ड कटघोरा अंतर्गत ग्राम बुंदेली, कनबेरी एवं बिरदा में, चार जून को विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह, बक्साही एवं ग्राम डोंगानाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।