हाथियों के दल ने कटमोरगा में उत्पात मचाते फसलों को किया नुकसान
कोरबा 28 मई। वनमंडल कटघोरा के एतमानगर रेंज में विचरणरत 26 हाथियों के दल ने बीती रात कटमोरगा में उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के फसल को रौंद दिया। जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों द्वारा रात में उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार किया।
इससे पहले हाथियों के इस दल ने गुरुवार की रात रिंगनिया गांव में दो ग्रामीणों के मकान को तोड़ दिया था। हाथियों के उत्पात से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। वे हाथियों से सुरक्षा की मांग वन विभाग तथा प्रशासन से कर रहे हैं। इससे पहले हाथियों का यह दल केंदई रेंज में सक्रिय था और वहां काफी समय तक बने रहने के बाद गुरुवार की रात आगे का रूख किया और एतमानगर परिक्षेत्र पहुंच गए। हाथियों का दल पिछले दो दिनों से यहां के कटमोरगा व रिंगनिया के जंगल में डेरा जमाए हुए है।