प्रदेश सरकार पेट्रोल डीजल की दरें कम करें – सिन्हा
कोरबा 22 मई। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पूरे विश्व में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रहे कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने पेट्रोल डीजल की उपलब्धता बनी रहे। इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं । साथ ही साथ बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों के कारण देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है जो आम जनता के परेशानियों का कारण बना हुआ है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने कल पेट्रोल पर 9.50 व डीजल पर 7 एक्साइज ड्यूटी कम करके आम जनता को राहत देने का प्रयास किया है । यह प्रयास तभी सफल होगा जब प्रदेश सरकारें भी कर के रूप में प्राप्त बेट में कम से कम 10 का कटौती करके पेट्रोल डीजल पर आम जनता को राहत दे। सिन्हा ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में दी गई राहत को ध्यान में रखते हुए डीजल पेट्रोल पर बैट में कटौती कर 10 का रहा दे।