कांग्रेसजनों ने अरदा में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का बलिदान दिवस
कोरबा 22 मई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शनिवार को ग्राम अरदा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर उनको श्रद्धा के फूल भेंट किए गए।
इस दौरान विशेष तौर पर उपस्थित जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष राजेश मानिकपुरी ने स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उनसे पहले देश की पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी माता इंदिरा गांधी ने भी अपने प्राण देश के लिए कुर्बान किए हैं। कटघोरा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष रामगोपाल यादव ने कहा की कांग्रेस में ऐसे अनेक उदाहरण हैं। चाहे हम इंदिरा जी की बात करें राजीव की बात करें। या फिर शेरे पंजाब अमर शहीद पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब बेअंत सिंह की बात करें जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए देश हित में अपने प्राणों की आहुति दी है।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ग्रामीण अध्यक्ष राजेश मानिकपुरीए जिला प्रवक्ता अमरुदास महंतए कटघोरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ग्रामीण अध्यक्ष रामगोपाल यादवए उपाध्यक्ष विपिन जयसवालए उपाध्यक्ष संतोषी महंतए महामंत्री सजन सिंहए ग्राम बूथ अध्यक्ष दिनेश आदिलेए अमरदास महंतए मिडिया प्रभारी शत्रुहन पटेल भुनेश्वर प्रजापति व कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।