गैस गोदाम के समीप सूखे पत्ते व झाड़ियों में लगी आग
कोरबा 21 मई। कुसमुंडा कंम्यूमर्स कोआपरेटिव सोसायटी के गैस गोदाम के समीप नीचे गिरे पेड़ के सूखे पत्ते व झाड़ियों में आग लग गई। जानकारी मिलते ही गोदाम में उपस्थित कर्मियो ने तत्काल दमकल को सूचना दी और अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया। दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना के विभागीय आवासीय परिसर में सोसायटी का संचालन किया जा रहा है। आदर्श नगर मंगल बाजार के पीछे गैस एजेंसी संचालित हैं और कार्यालय से लगभग 50 मीटर की दूरी पर गोदाम है, जहां गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। गोदाम के बाउंड्री के आसपास काफी पेड़ लगे हैं। गर्मी होने की वजह से पेड़ से पत्ते झड़ कर नीचे गिर गए है और सूख गए है। शुक्रवार की दोपहर अचानक इस सूखे पत्तो में आग लग गई। उस वक्त गोदाम में उपस्थित कर्मचारी ग्राहक को गैस सिलेंडर प्रदान कर रहे थे। आग देख कर उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उपस्थित लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच किसी ने दमकल को सूचना दी। स्थल पर दमकल के पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। संचालक हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि बाउंड्रीबाल के पेड़ के गिरे सूख पत्तो में आग लग गई थी। गर्मी होने की वजह से आग लगी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इससे कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए एसईसीएल प्रबंधन से कहा गया है। जल्द ही गोदाम के आसपास सफाई करा दी जाएगी।