कोनकोना में बन रहा अवैध शराब, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
कोरबा 20 मई। जिले के बांगो थानांतर्गत आने वाले ग्राम कोनकोना में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाया जा रहा है तथा इसकी बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है। गांव में अवैध शराब के बनने व बिकने से युवा वर्ग के साथ-साथ छोटे बच्चे भी नशे के आदी हो रहे हैं।
गांव की सरपंच श्रीमती अनिता राज, उप सरपंच, पंच समेत अनेक ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि गांव वालों की सहमति से नशा की रोकथाम के लिए महिला निगरानी समिति बनाई गई थी जिसके द्वारा लगातार निगरानी किये जाने से दो-तीन माह तक गांव का माहौल शांत रहा। लोग नशे से भी दूर रहते थे लेकिन कुछ लोगों ने अवैध कारोबारियों को भड़काकर गांव में फिर से शराब बनवाने व बिक्री शुरू कर दिया है जिससे माहौल खराब हो रहा है।