रसोई गैस कीमतों में बढोत्तरी, बिगड़ा घर का बजट
कोरबा 20 मई। रसोई गेस के कीमतों में बढोत्तरी होने से लोगों को परेशानी हो गई है। घर का बटज भी बिगढऩे लगा है। 1090 रूपये में गैस सिंलेडर मिल रहा है। कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह परामानंद सिंह ने कहा है कि कीमत वृद्धि होने से गरीब लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। कांग्रेस नेता प्रदीप अग्रवाल, संजय आजाद, नवल किशोर पंडित ने कहा है कि केन्द्र सरकार कीमत को घटाने में असफल साबित हो रही है। रजगामार क्षेत्र में कांग्रेस नेता अंशु महिलागें, शुखराम राठिया, हद्य शंकर यादव, सुरेश देवांगन, दीपचंद्र केशरवानी ने कहा है कि उज्वला योजना के तहत गरीबों को रसोई गैस दिये गये है। उन्हें गैस सिंलेडर भराने में परेशानी हो रही है। बालको कांग्रेस की तुलसी केंवट, शशि केंवट सुनीता तिग्गा व पुष्पा पात्रे ने भी विरोध करते हुए कहा है कि रसोई गैस अब आम आदमी से बाहर होता जा रहा है। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राजेश मानिकपुरी, गिरधारी एबरेठ, विनोद कर्ष, खगेश बरेठ, रामकुमार श्रीवास, रामगोपाल यादव ने भी इसका विरोध किया है। युवा कांग्रेस के आबिद अख्तर, मुन्ना खान, शिवा केशरवानी, राघव साहू, धर्मराज अग्रवाल, राहुल शर्मा,ने भी कहा है कि आने वाले दिनों आंदोलन किये जाएगें।