कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न   

कोरबा 18 मई। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग, ऑनलाईन निविदाओ, निविदाओं की स्थिति, पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल और पेयजल स्त्रोतो से जल नमूनों के परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर में नल के माध्यम से पीने का साफ पानी पहुंचाना है। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी, अस्पतालों सहित गांवों में पीने के साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए नल कनेक्शन के काम को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्य किये जा रहे है। इन सभी कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा किया जाये।   

बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के संचालन व संधारण के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजनाओ में पाईप लाईन एवं घरेलू नल कनेक्शन कार्य के लिए भी  स्वीकृति दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं जिला जल जीवन मिशन के सचिव श्री अनिल कुमार, सहायक अभियंता क्रेडा श्री एन.के.राय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज, हसदेव बरॉज बांगो माचाडोली के कार्यपालन अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए।

Spread the word