रेडी टू ईट पोषण आहार बंद
कोरबा 2 मई। छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा लाखों स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित रेडी टू ईट पोषण आहार को बंद करके बीज निगम को यह कार्य देने का निर्णय लिया गया जो प्रदेश के हजारों लाखों कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं के लिए दुखदाई निर्णय साबित हो रहा है। विगत कई दिनों से रेडी टू ईट आहार व बच्चों को प्रदान किए जाने वाले पोषण आहार बंद हो चुके हैं। इस विषय को छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह राजपूत के द्वारा उठाया गया।
इसी अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती मनोरमा शर्मा, जिला कार्यकारिणी धन कुमारी गर्ग, पूर्व पार्षद सुशील गर्ग के द्वारा विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का आकस्मिक दौरा किया गया तो जानकारी मिली की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए दूध अंडा लड्डू और महिलाओं को दलिया दिए जाते थे, वह सभी विगत कुछ माह से बंद है। निश्चित रूप से इस प्रदेश सरकार के निर्णय से गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।