गोदाम में आगजनी : 10 दमकलों ने किया बचाव, 50 लाख का हुआ नुकसान
कोरबा 2 मई। ग्रीष्मकाल में होने वाली आगजनी की अब तक की सबसे बड़ी घटना में कटघोरा के एक कारोबारी को लाखों की चपत लगी। उसके गोदाम में पिछली रात आगजनी हो गई। इसका दायरा किस कदर बनाए इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 10 दमकलों को यहां जुटना पड़ा। आग जरूर बुझी लेकिन बचा कुछ नहीं।
जिले के कटघोरा कस्बे में रात्रि 10 बजे के बाद यह भीषण आगजनी बिलासपुर मार्ग पर स्थित कारखाना क्षेत्र में हुई। कसनिया क्षेत्र में रहने वाले विकास अग्रवाल का बड़ा कारोबार है। राशन और जनरल आइटम के थोक कारोबारी अग्रवाल ने इस इलाके में विकास एजेंसी का संचालन किया है और भारी-भरकम गोडाउन बना रखा है। वैवाहिक सीजन और अन्य जरूरतों को देखते हुए गोडाउन में बड़ी मात्रा में खानपान से लेकर अलग-अलग जरूरत से संंबंधित सामान का स्टाक किया गया था। रविवार को दिनभर यहां से गतिविधियां जारी रखी गई। रात्रि को दुकानदारी बंद होने के साथ गोडाउन का शटर ऑफ कर दिया गया। आगामी घंटों में क्या कुछ हो सकता है इस बारे में किसी को कल्पना नहीं थी। खबर के अनुसार रात्रि को यहां एकाएक आग लग गई। मौके से धुआं और आग की लपट आसपास के लोगों ने देखी। कुछ ही देर में कारोबारी और उसके शुभचिंतक यहां पहुंचे। आनन-फानन में पुलिस के साथ नगर पालिका कटघोरा की दमकल यहां आई। आगजनी की स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस के कंट्रोल रूम को खबर दी गई। बताया गया कि कुछ देर के बाद एनटीपीसी, सीएसईबी, एसईसीएल, नगर निगम, आपदा प्रबंधन, आईओसी की 10 दमकलें यहां भेजीं गई। कई घंटे तक मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद देर रात को आगजनी पर काबू पाया जा सका। लेकिन काफी समय तक आग के संपर्क में आने के साथ गोडाउन में रखा सारा सामान राख हो गया। कारोबारी के हवाले से मीडिया तक जो जानकारी आई है उसमें कहा जा रहा है कि इस घटना में 50 लाख का नुकसान हुआ है।