दातुन तोड़ने गये ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
कोरबा 1 मई। कोरबा वनमंडल के करतला परिक्षेत्र के ग्राम नोनदरहा में दातुन तोडऩे गये एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उसे उपचार के लिए सीएचसी करतला में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नोनदरहा निवासी रूपेश कुमार पिता समरथ राठिया उम्र 22 वर्ष आज सुबह जंगल के कक्ष क्रमांक पी.1155 में दातुन तोडऩे गये था। तभी उसका खुंखार भालू से सामना हो गया। भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में वह घायल हो गया। उसके सिर व दायां हाथ जख्मी हुआ है। रूपेश ने किसी तरह भालू के चंगूल से अपने आप को मुक्त कराया। और मद्द के लिए गुहार लगाई। रूपेश की गुहार सुनकर गांव वाले जंगल पहुंचे और उसे 112 वाहन की मद्द से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई जिस पर वन विभाग के अधिकारी तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल रूपेश के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें उपचार के लिए 500 रूपये की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई। वन विभाग के अधिकारियों मुताबिक घायल ग्रामीण के उपचार का पूरा खर्च वन विभाग वहन करेगा सो घायल के परिजनों को सही उपचार कराने को कहा गया है।