आईजी रतनलाल डांगी ने धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित को दस लाख रुपये वापस दिलाये
बिलासपुर 1 मई। आईजी रतनलाल डांगी ने धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित को दस लाख रुपये वापस कराए हैं। पीड़ित ने निरीक्षक भर्ती के नाम पर रुपये दिए थे। भर्ती नहीं होने के बाद उसने परिचित से रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल कर रहा। उसने मामले की शिकायत आइजी कार्यालय में की। इसके बाद उनके रुपये वापस मिले। एसआइ किरण राजपूत ने बताया कि जयंतो चक्रवर्ती ने 21 अप्रैल को आइजी कार्यलय में शिकायत की थी।
उन्होंने बताया कि खा निरीक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 10 लाख की धोखाधड़ी की गई है। आइजी डांगी ने डीएसपी सुशीला टेकाम को मामले की जांच करने निर्देश दिए। डीएसपी टेकाम ने दोनों पक्ष को बुलाकर पूछताछ की। इसमें आरोपित ने रूपये लेना स्वीकार कर लिया। उसने आइजी कार्यालय में पीड़ित के रूपये वापस कर दिए। इसके बाद पीड़ित ने अपनी शिकायत वापस ले ली है।