जंगल से भटक कर दमिया पहुंचा नर चीतल, कुत्तों ने मार डाला
कोरबा 29 अप्रैल। जंगल से भटक कर पाली क्षेत्र के दमिया पहुंचा नर चीतल पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इससे उसकी जान चली गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन अमले ने जरूरी कार्रवाई पूरी कर चीतल का अंतिम संस्कार किया। पाली क्षेत्र के जंगलों में हिरण, चीतल व भालू का रहवास है। दमिया, डोंगानाला से लेकर चटभावना वनांचल में वन्य प्राणियों का विचरण है। जंगल से भटक कर एक नर चीतल दमिया आबादी क्षेत्र में आ पहुंचा। इसे कुत्तों ने घेर लिया और उस हमला कर दिया। जब तक ग्रामीणों की नजर पड़ी और बचाव करते हुए कुत्तों किसी तरह भगाया। लेकिन तब तक चीतल की मौत हो गई थी। सूचना वन अमले को दी गई। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. यूके तंवर ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद वन अफसरों की मौजूदगी में पाली डिपो में चीतल का अंतिम संस्कार किया गया।