मुड़ापार मोहल्ला क्लीनिक में संसाधन उपलब्ध फिर भी बंद

कोरबा 28 अप्रैल। नगर निगम के द्वारा भवन उपलब्ध कराने के साथ शुरू किया गया मुड़ापार का उप स्वास्थ्य केंद्र कुछ ही महीनों के बाद बंद हो गया। इसके कारण आसपास के हजारों लोगों को सामान्य स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोरबा शहर अथवा जिला अस्पताल तक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लोग चाहते हैं कि मुड़ापार के उप स्वास्थ्य केंद्र को शुरू किया।   

मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 3 वर्ष पहले मुड़ापार क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया गया था यहां से जननी स्वास्थ्य योजना के अलावा अनेक योजनाओं में जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त हो कहां था इसके लिए यहां पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ  की पदस्थापना की गई थी। नागरिक बताते हैं कि बमुश्किल 6 महीने ही यह अस्पताल यहां पर संचालित किया गया और इसके बाद बंद कर दिया गया। इलाके के लोग इस अस्पताल के पास संचालित किए जा रहे मांस बाजार को हटाने की मांग भी कर रहे है । यहां से उठने वाली दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। मुड़ापार से जुड़ा हुआ मसला कब तक निराकृत होता हैए लोगों को इसका इंतजार है।

Spread the word