जल जीवन मिशन के अंतर्गत 403 गांवों के लोगों को 2024 तक मिलेगा शुद्ध पानी

कोरबा 18 अप्रैल। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोरबा जिले में बड़ी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजना है कि वर्ष 2024 तक 403 गांवों के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाए।   

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हर हाल में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्राथमिकता से काम कर रही हैं। जल जीवन मिशन इसी उद्देश्य के साथ मनाया गया है कोरबा जिले में योजना को अंजाम देने के लिए काम शुरू किया गया है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024 तक हमारी योजना 403 गांवों को शुद्ध पानी देने की है एक लाख 91000 घरों तक नल कनेक्शन देने का काम इस अवधि में किया जाएगा। बताया गया कि सार्वजनिक नल के साथ-साथ सोलर सिस्टम से भी पानी उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। इससे पहले के वर्षों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को पानी देने के लिए ग्रुप की स्कीम बनाई गई थी लेकिन इसका हुआ कुछ नहीं। अभी भी कुछ इलाकों में पानी टंकी बनकर तैयार हैं लेकिन इनका उद्देश्य साबित नहीं हो सका है। जल मिशन के अंतर्गत जिस तरह के दावे किए जा रहे हैं वह जमीन पर कितनी मजबूती से सफल होते हैं, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

Spread the word