गैर कर्मियों के पुत्र बैठते हैं एसईसीएल स्कूल बस में, प्रबंधन से की जांच की मांग
कोरबा 18 अप्रैल। एसईसीएल में कार्यरत लोगों के बच्चों को स्कूल बस में बैठने के लिए अनुमति है और उनके लिए पास भी बनाया गया है। लेकिन स्कूल बस में गैर एसईसीएम कर्मियों के पुत्र भी बैठ रहे हैं। इस मामले को प्रबंधन के सामने रखा गया है और मांग की गई है कि पास की जांच करते हुए एसईसीएल कर्मियों के बच्चों को महत्व दिया जाए। इसे अलावा अगर प्रबंधन कार्रवाई नहीं करती है तो अतिरिक्त बस की व्यवस्था करे।
ज्ञातव्य है कि एसईसीएल कोरबा पश्चिम के सिंघाली, ढेलवाडीह व बगदेवा परियोजना में काम करने वाले कर्मियों के बच्चों के लिए स्कूल बस की सुविधा प्रदान की गई है। छात्र कुसमुंडा व कोरबा स्कूल बस में सवार होकर आते हैं। कई बार देखा गया है कि स्कूल बस में भीड़ होने के कारण छात्रों को वापस लौटना पड़ा है। ज्यादातर बच्चे बाहरी होते हैं। पिछले दिनों एसईकेएमसी की आईआर बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि छात्रों के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था करें या गैर एसईसीएल कर्मियों के बच्चों को स्कूल बस में बैठने न दिया जाए। छात्रों की पास की जांच करते हुए व्यवस्था बनाई जाए। प्रबंधन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और कहा है कि आने वाले दिनों में छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।