आइए जानें- देश में आज, क्या है खास?
*गुरुवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079 तद्नुसार 7 अप्रेल 2022*
*देश में आज-कमल दुबे*
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में प्रमुख उपकरणों/ प्लेटफॉर्मों की तीसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची करेंगे जारी
• आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के लाल किले में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योग महोत्सव मनाएगा
• दिल्ली स्थित लाल किला के 15 अगस्त ग्राउंड में सुबह 6 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला योग उत्सव में होंगे मुख्य अतिथि, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में लेंगे भाग
• केंद्रीय ऊर्जा और एनआरई मंत्री आर.के सिंह नई दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठक में देंगे मुख्य भाषण
• केंद्रीय विद्युत भारी उद्योग राज्यमंत्री, कृष्ण पाल गुर्जर नई दिल्ली में शाम 6:30 बजे स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठक में “विशेष कार्यक्रम: भारत के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में उभरते अवसर” की करेंगे अध्यक्षता
• भारतीय जनता पार्टी आज से 20 अप्रैल तक देश भर में चलाएगी सामाजिक न्याय पखवाड़ा
• महाराष्ट्र में स्टेट कोटा में नीट-पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित मुद्दे पर विचार करेगा सर्वोच्च न्यायालय
• भादू शेख हत्याकांड की जांच पर सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय को बताएगी अपना रुख
• आंध्र प्रदेश भाजपा श्रीकाकुलम जिले के हीरामंडलम में वामसाधारा जलाशय से तीन दिवसीय ‘जलम कोसम उत्तरांध्र जन पोरु यात्रा’ करेगी आयोजित
• भाजपा शासित चंडीगढ़ नगर निगम चंडीगढ़ के केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के रूप में जारी रहने और अपनी विधानसभा होने के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए एक विशेष सदन की बैठक बुलाएगा।
• दिल्ली विश्वविद्यालय का जॉब मेला आज से 9 अप्रैल तक, 30,000 से अधिक छात्रों का है पंजीकरण
• तमिलनाडु में सीयूईटी के खिलाफ एमडीएमके करेगी विरोध प्रदर्शन
• संयुक्त राष्ट्र महासभा रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने पर करेगी मतदान
• विश्व स्वास्थ्य दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729