युवा महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यमः विधायक केरकेट्टा
कोरबा 11 दिसम्बर। दो दिवसीय युवा महोत्सव में ग्रामीण युवाओं ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य व लोक संस्कृति से संबंधित प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोहितराम केरकेट्टा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन आदिवासी वर्ग एवं ग्रामीण अंचलों की समृद्धि के लिए कई प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की है। युवा महोत्सव भी ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का एक सशक्त माध्यम साबित होगा। विशिष्ट अतिथि श्रम कल्याण मंडल के सदस्य नवीन सिंह ने कहा कि युवा महोत्सव का आयोजन प्रशंसनीय और युवा प्रतिभा को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें पुरूस्कार नहीं मिल पायाए वे आगे प्रयास करते रहें। इस दौरान मंच में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, सभापति श्यामा पांडेय, सीईओ वीके राठौर, बीईओ डी लाल व अन्य अतिथि मंचस्थ रहे। कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, अजय सैनी, दुलेश्वरी सिदार, नवीन कुमार सिंह, शाला विकास समिति के पदाधिकारी प्राचार्य मनोज सराफ सहित शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।