एकता परिषद की पदयात्रा कर्री गांव पहुंची
कोरबा 30 सितम्बर। एकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा न्याय एवं शांति पदयात्रा की आगाज कोरबा जिला में भी बृहद रूप से हो रहा है। यह पदयात्रा 21 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस से 2 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस तक पदयात्रा कर मनाया जा रहा है।
एकता परिषद के इस पदयात्रा मे पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा कर्री गाँव पहुचे। यहां इस कार्यक्रम मे जुनैद खान, आनंद मित्तल,जनपद सदस्य पूजा मरावी,लेखराम यादव,उदय यादव,एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत,जिला संयोजक निर्मला कुजूर इस पद यात्रा को अपने नेतृत्व प्रदान कर रहे है, विधायक के इस कार्यक्रम में आये क्षेत्रवासियो ने कर्री से पंडरीपानी बम्हनी पुल को बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया, जिससे जो बरसात के दिनो मे आवागमन स्थगित हो जाता है वो सुचारू रूप से हो सके जिसे विधायक ने इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। पाली तानाखार मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी का जन्मदिन भी है उनके सिद्धांतों को जानने समझने के लिए आज दुनिया आतुर है, उनके बताए रास्ते पर चलकर ही न्याय और शांति प्राप्त कर सकेंगे अतरू 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाये।