पाल समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

कोरबा 27 सितंबर। जिला के पाल (गड़रिया) समाज की जिला स्तरीय बैठक दीपका के मधुबन रेस्टोरेंट में स्पन्न हुई। पाल समाज की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुआ जिसमें कोरबा, बालकों, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा, दीपका, कटघोरा, पोंडी उपरोड़ा से आये सामाजिक व्यक्तियों ने पाल समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की. पाल समाज की बैठक में नई जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। पाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे रमेश पाल ने कहा कि देश में पाल समाज की संख्या अन्य वर्गों से ज्यादा होने के बावजूद भी पाल समाज के साथ सदा राजनीति तथा अन्य क्षेत्रों में उपेक्षा होती आई है. अब समाज को मंच के माध्यम से समाज को जागृत करने का कार्य किया जाना है और वह दिन दूर नहीं जब समाज जागृत होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ना शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि पाल समाज की बागडोर अब युवा वर्ग को संभालने की जरूरत है. जिसके लिए समाज में युवाओं को जोड़ना आवश्यक है।

पाल समाज की नई कार्यकारिणी के गठन में सर्वस्मति से दीपका के मधुबन रेस्टोरेंट के संचालक श्यामलाल पाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही सचिव पद की जवाबदारी पोंडी उपरोड़ा के अधिवक्ता राजेश पाल को सौपी गई. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए कुसमुंडा के राम प्रवेश पाल तथा दर्री के अजय राय पाल को मनोनीत किया गया। सहसचिव के लिए कोरबा के अधिवक्ता अशोक पाल को बनाया गया। कोषाध्यक्ष पर बांकीमोंगरा के देवनाथ पाल तथा उपकोषाध्यक्ष बांकीमोंगरा के सूरजदेव पाल को मनोनीत किया गया। पाल समाज कोरबा मीडिया प्रभारी कटघोरा के शारदा पाल को मनोनीत किया गया। इसी तरह पाल समाज के मार्ग दर्शक के तौर पर संरक्षक पद पर रमेश पाल कोरबा, आर.एस. पाल कुसमुंडा, राकेश पाल दीपका, रामहरख पाल को मनोनीत किया गया। बैठक में एन आर धनकर, अंकित पाल, श्याम लाल पाल, भगवान पाल, चंद्रभान पाल, देवनाथ पाल, सूरज देव प्रसाद पाल, रामहरख पाल, राजेश पाल, संतोष पाल, हीरालाल पाल, ननकू प्रसाद पाल, आरके पाल, जोखू प्रसाद पाल, राजेश कुमार पाल (लल्लन), आर एस पाल, शारदा पाल, विक्रम पाल, विनोद पाल, बाबूलाल पाल, मनोज पाल, ओम प्रकाश राय, राज किशोर राय, अजय कुमार राय पाल, डीएन रायपाल।

Spread the word