श्रम कानून सहित कई मुद्दों को लेकर कोयला कामगारों ने बाइक रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
कोरबा 27 सितंबर। महंगाई, श्रम कानून सहित कई मुद्दों को लेकर चार श्रमिक संगठनों ने आज आर्थिक नाकेबंदी करने का आह्वान किया है। जिसके तहत गेवरा में श्रमिक संगठनों ने बाइक रैली निकालते हुए दीपका चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। दीपका के कामगारों ने भी अलग से रैली निकालते हुए चौकी पहुंचते हुए तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। एसईसीएल कोरबा पूर्व में सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञातव्य है कि चार श्रमिक संगठनों द्वारा आर्थिक नाकेबंदी व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत गेवरा आजाद चौक में यूनियन प्रतिनिधि रेशमलाल यादव, महेश्वर वैष्णव, दीपक उपाध्याय, एलपी अघरिया, गापोल यादव, देवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में कोयला कामगार एकत्रित हुए और आजाद चौक से रैली निकालते हुए पूरे कालोनी में भ्रमण किया। नारेबाजी करते हुए वे दीपका चौकी पहुंचे और तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के यूनियन प्रतिनिधि सीके सिन्हा, संजीव शर्मा, अमृतलाल चंद्रा, मनोहरलाल साहू के नेतृत्व में कामगारों ने प्रगतिनगर स्थित दुकानों को बंद कराया। वे दुकानदारों के पास जाकर दुकानों को बंद करने की अपील करते रहे। इसके बाद बाइक रैली निकालते हुए दीपका चौकी प्रभारी के पास पहुंचे और तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। एसईसीएल कोरबा पूर्व में भी सीजीएम कार्यालय के सामने चार श्रमिक संगठनों के कामगार एकत्रित हुए। यूनियन प्रतिनिधि दीपेश मिश्रा, गोपाल नारायण सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा,अनूप सरकार, जनकदास, दिलीप सिंह, किशोर सिन्हा, संदीप चौधरी, बीआर सुमन, गिरीवर राठौर, दिनेश साहू, कमलेश राठौर, अ?दुल माजिद,सुभाष सिंह, धर्माराव, अरविंद चंद्रा, मनोज श्रीवास, राजू श्रीवास्तव,राजेश पांडेय, भागवत साहू, भागवत सिंह, केके शर्मा ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सीजीएम को जाकर ज्ञापन सौंपा।