डेंगू मलेरिया व जलजनित बीमारियों से बचाव हेतु चला जनजागरूकता अभियान

आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाने के अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरबा 23 सितम्बर। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में कीट व जलजनित बीमारियोंए डेंगूए मलेरिया आदि से बचाव व सुरक्षा हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विशेष जनजागरूकता अभियान आज से प्रारंभ किया गया। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा स्वयं इस अभियान का हिस्सा बने तथा स्थल पर पहुंचकर बीमारियों से सुरक्षा व बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील लोगों से करते हुए जनजागरूकता पम्पलेटों का वितरण कराया।

वर्षा ऋतु के दौरान तथा इसके तत्काल पश्चात कीटजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया तथा जलजनित बीमारियों जैसे पीलिया, डायरिया, डिसेन्टरी आदि बीमारियों की संभावना बन जाती है। इन बीमारियों से बचाव व सुरक्षा हेतु आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के साथ.साथ आम लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने हेतु आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा से विशेष अभियान चलाया गया। इस कड़ी में आज टीपी नगर स्थित पार्किंग क्षेत्र के साथ.साथ सम्पूर्ण परिवहन नगर एरिया में यह अभियान चला। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा स्वयं स्थल पर पहुंचकर अभियान का हिस्सा बने। उन्होने उक्त क्षेत्र का भ्रमण कर आमनागरिकों से अपील की कि वे इन बीमारियों से बचने हेतु आवश्यक सावधानियां बरतें, उन्होने टायर दुकानों के संचालकों व प्रतिष्ठान संचालकों से कहा कि दुकानों के बाहर रखे टायर व अन्य वस्तुओं में पानी का जमाव न होने दें ताकि मच्छरों को पनपने का अवसर प्राप्त न हो सके। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने अभियान के दौरान लोगों में जागरूकता लाने हेतु पम्पलेटों का वितरण भी कराया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी 15 दिनांं तक लगातार यह अभियान चलाएंॅ तथा होडिंग, पम्पलेट, मुनादी के माध्यम से बीमारियों से बचाव व नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक करेंए कीटनाशक दवाओं का छिड़कावए विशेष साफ.सफाई आदि के कार्य करते हुए ऐसे हाट.स्पाट जहां पर पूर्व वर्षो में डेंगू आदि की सभावना बनी थीए उन स्थलों पर विशेष फोकस रखकर लगातार कार्यवाही कराएं।

आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि डेंगूए मलेरिया व अन्य जलजनित बीमारियों से बचाव हेतु सावधानी बरतेंए घरों में खाली पड़े टायर, ट्यूब, गमले, नारियल के खोल, पुराने बर्तन आदि में पानी जमा न होने दें। कूलरों का पानी प्रतिदिन बदलेए यदि कूलर न चला रहे हो तो उन्हें साफ कर घर के अंदर सुरक्षित जगह पर रखें ताकि उनमें पानी जमा न हों, घर की पानी टंकियों को ढक कर रखें तथा समय.समय पर उन्हें खाली करते रहें, पेयजल हेतु रखे पानी को ढक कर रखें, पानी साफ करके अथवा यथासंभव उबाल कर पीये। मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का उपयोग करें तथा सावधान रहें कि मच्छर काटने न पाएं अपने घर व आसपास में साफ.सफाई का विशेष ध्यान रखें।

अभियान के दौरान नगर निगम कोरबा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्संजय तिवारी एवं सुनील वर्मा की देखरेख में निगम के स्वच्छता विभाग के अमले ने एक अभियान के रूप में खाली टायर, ट्यूब, रूके हुए पानी के स्थलोंए नालियों आदि में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव स्प्रे के माध्यम से कियाए लोगों के घरों में रखे हुए कूलरए गमलों आदि में जमा पानी को निकलवाकर उन्हें खाली कराया व कीटनाशक दवाएं डाली। स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों ने इस दौरान विशेष साफ.सफाई का कार्य करते हुए कचरे का तुरंत उठाव कराया व कचरा संग्रहण स्थलों पर कीटनाशक दवाएं डाली।

Spread the word