कोरबा: करतला ब्लॉक के तुमान स्कूल के प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल निलंबित

कोरबा 22 सितम्बर। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के अधीनस्थ अग्रगमन कालेज आई टी आई कोरबा के द्वारा जिला कोरबा के कक्षा 12वी प्रतिभावान छात्रों को कोचिंग देकर अध्य्यन कराया जाता है इसी कड़ी में कोरबा जिले के सभी 42 स्कूलों के63 छात्रों को प्रवेश दिया गया, था अध्य्यन पूर्ण होने पर छात्रों को जहां पूर्व में अद्ययनस्थ थे वहाँ प्रायोगिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा के लिए भेजा जाता था इसी प्रकरण में कोरबा जिले के 42 स्कूलों के 63 छात्र छात्राओं को सत्र 2019-20 में प्रायोगिक परीक्षा नही ली गई थी और प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल (तुमान -करतला) कोरबा के द्वारा सभी 63 छात्रों को बिना प्रायोगिक परीक्षा के मनमाने ढंग से नम्बर देकर उत्तीर्ण कर दिया गया था इस सम्बंध में संयुक्त संचालक शिक्षा सम्भाग को शिकायत किया गया था जाँच में दोषी पाते हुए प्राचार्य के विरुद्ध सिविल सेवा आचरण के तहत कार्यवाही हेतु संचालक स्कूल शिक्षा विभाग को जॉच प्रतिवेदन भेजा गया था जाँच प्रतिवेदन में अभिमत मिलने के बाद सँयुक्त संचालक रामसागर सिंह चौहान ने पुरुषोत्तम पटेल प्राचार्य को निलंबित कर विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दिया गया है। इसकी शिकायत acb में 29-8-2020 को की गई थी।

Spread the word