बच्ची के अपहरण मामले में 6 लोगों को ग्रामीणों ने पीटा
कोरबा 21 सितंबर। जल मिशन के तहत गांव में घूम-घूम पानी का निरीक्षण कर रही टीम के 6 सदस्यों पर कोरबा के सरमा गांव के 5 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा है। इनकी खातिरदारी कर किराये के मकान में बंद कर दिया।
पसान थाना के कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत सरमा गांव में सोमवार शाम 5.30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान की 5 वर्षीय बच्ची भागते हुए डरी-सहमी घर पहुंची, जहां उसने परिजन को कुछ लोगों द्वारा पकड़कर ले जाने की कोशिश करना बताया। परिजन बाहर निकले और ग्रामीणों के सहयोग से वाहन में सवार 6 लोग को पकड़ा, जो मूलतःराजस्थान निवासी 19 वर्षीय तोहिक खान, 19 वर्षीय प्रहलाद भील, 19 वर्षीय साहिल खान, 17 वर्षीय संपत लाल भील, 20 वर्षीय सुनील खटीक और 47 वर्षीय राजेश बेरवा हैं। ग्रामीणों ने उनकी जमकर खातिरदारी की। फिर उन्हें जिस किराए के मकान में वे रहते हैं, वहां बंद कर दिया। साथ ही इसकी सूचना कोरबी पुलिस चौकी प्रभारी बसंत साहू को दी।