कोरबा 14 सितंबर। जिले में हाथी एवं भालुओं के बाद अब सियार भी आक्रामक होने लगा है। आक्रामक हुए एक सियार ने मंगलवार की सुबह वनमंडल कोरबा के बालको परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टुगूमाड़ा में बाड़ी जा रही एक युवती पर हमला कर दिया। सियार के हमले में वह घायल हो गई। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार वन प्रबंधन समिति पंडरीपानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तिलईडांड के आश्रित ग्राम डुगूमाड़ा में यह घटना घटित हुई। बताया गया कि यहां के निवासी छत्तर सिंह खडिय़ा की पुत्री कुमारी अनीता उम्र 20 वर्ष आज सुबह 7 बजे के लगभग अपने घर के पास स्थित बाड़ी जा रही थी, तभी जंगल से भटक कर आए जंगली जानवर सियार ने उस पर हमला कर दिया। सियार के हमले में युवती लहूलुहान हो गई। उसके पैर में गहरा जख्म हुआ है। युवती की चीख-पुकार सुनकर घर वाले बाड़ी की ओर दौड़े। लोगों को आता देख सियार मौके से भाग निकला और जंगल के कक्ष क्रमांक 1227 में जाकर छिप गया। परिजनों ने युवती को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी वन विभाग को दिये जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंचे व घायल युवती का हालचाल जानने के साथ ही उपचार के लिए तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करायी। रेंजर लक्ष्मण दास पात्रे ने बताया कि वन्य प्राणी के हमले में घायल युवती के उपचार का पूरा खर्च वन विभाग वहन करता है, सो युवती के परिजनों को बेहतर से बेहतर इलाज करवाने को कहा गया है।

Spread the word