भाजपा किसान मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन कर 6 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा 14 सितंबर। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश की प्रत्येक तहसील इकाई पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया था। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी बरपाली मंडल के द्वारा बरपाली तहसीलदार को धरना प्रदर्शन के उपरांत 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रदेश में अल्प वृष्टि वाले विकास खंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने प्रदेश सरकार की घोषणा अनुसार किसानों को पिछले 2 वर्ष का बकाया बोनस प्रधान करने अघोषित बिजली कटौती बंद करने एवं बढ़ी हुई दरों को कम करने स्थाई पंप कनेक्शन हेतु किसानों को अनुमति प्रदान करने तथा सोसायटी ओं में खाद की आवक तथा खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने एवं 1 नवंबर से धान की खरीदी प्रारंभ करने बरदाना एवं अन्य चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशन अग्रवाल भाजपा के जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल जिला महामंत्री किसान मोर्चा मणि शंकर कस्यप महामंत्री चतुर लाल कश्यप मन्नू यादव युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख प्रवीण उपाध्याय किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एकादशी पटेल नरेंद्र बिंझवार भाजपा युवा मोर्चा मंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष धनंजय बिंझवार सुरजीत सिंह राणा वरिष्ठ कार्यकर्ता मलिक राम राजवाड़े उपाध्यक्ष बरपाली मण्डल तथा भाजपा मंडल बरपाली एवं किसान मोर्चा प्रकोष्ठ मंडल बरपाली के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word