हाथियों ने उत्पात मचाते ग्रामीणों की रौंदी फसल

कोरबा 4 सितम्बर। वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज में मौजूद हाथियों के दल ने शुक्रवार की रात अलग-अलग समूहों में बटकर बीजाडांड़, रानी अटारी, पनगवां, सेमरहा, बर्रा व हर्रा गांव में पहुंच गये। और यहां भारी उत्पात मचाते हुए कई ग्रामीणोंं की फसल रौंद दी। हाथियों को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग के स्टाफ और हाथी मित्र दल के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस दौरान ग्रामीण भी हलाकान रहें। हाथियों के डर से ग्रामीणों ने दहशत के साये में अपनी रात गुजारी। काफी मसक्कत के बाद जहां खदेड़े जाने पर बीजाडाड़ व रानी अटारी में उत्पात मचा रहे। 25 हाथियों के दल ने जंगल का रूख किया वहीं पनगवा में मौजूद 5 हाथी बड़ी मात्रा में फसल रौदने के बाद वापस साली पहाड़ चढ़ गये। दो दंतैल हाथी अभी भी सेमरहा, बर्रा व हर्रा गांव के आसपास मण्डरा रहे है। इन हाथियों ने भी रात में कई किसानों की फसल रौंद दी है। आज सुबह वन विभाग का अमला फिर हाथी प्रभावित गांव में पहुंचा और रात में हाथियों द्वारा किये गये नुकसानी का सर्वे के साथ ही रिर्पोट तैयार की। इस बीच हाथी पीड़ित गांव के ग्रामीणों को पसान परिक्षेत्र में कम मुआवजा दिये जाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। डीएफओ श्रीमती समा फारूखी ने शिकायत की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया है, जिसमें पाली एसडीओ श्री टिकरिया, एतमानगर रेंजर शहादत खान, केंदई रेंजर अश्वनी चौबे को शामिल किया गया है। जांच टीम ने आज पसान परिक्षेत्र के गांवों में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की, और उनसे नुकसान की जानकारी ली। पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने इसकी शिकायत की थी और मामले की जांच कराने कहा था।

Spread the word