पुलिस विभाग में चल रहा नवाचार, फिर से फेरबदल जारी
कोरबा 2 सितम्बर। बेहतर करने की कोशिशों के लिए खासतौर पर शिक्षा विभाग का नाम लिया जाता है। जहां शिक्षण की धारा को बदलने के साथ गुणात्मक और गुणवत्ता के साथ लगातार काम किये जाते हैं। इधर कोरबा जिले में पुलिस विभाग नवाचार की राह पर चल पड़ा है। काफी समय से थाना चौकी प्रभारियों के साथ-साथ कर्मियों का स्थानांतरण इस कड़ी में जारी है। हाल में ही तीन निरीक्षकों के तबादले गजब के रहे। उन्हें चार दिन और दो महीने काम करने के साथ बदल दिया गया।
काफी समय से रामपुर चौकी को सिविल लाईन थाना बनाने की कवायद चल रही है। पेपर पर काम चालू है। कहा जा रहा है कि जल्द ही रामपुर स्वतंत्र थाने के रूप में अस्तित्व में आ सकता है। इसी के मद्देनजर यहां निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभार दिया जा रहा है। निरीक्षक अविनाश सिंह की पदस्थापना कुछ दिनों पहले की गई थी। उन्हें अधिकतम एक सप्ताह काम करने का मौका मिला। इसी के साथ उन्हें दीपका थाना का निरीक्षक बनाकर भेज दिया गया है, जहां से उन्हें रामपुर लाया गया था। अब रामपुर चौकी की जिम्मेदारी एक तरह से यथावत कर दी गई है। अविनाश सिंह से पहले मयंक मिश्रा यहां के प्रभारी थे। मौजूदा स्थिति में वे ही यहां की जिम्मेदारी संभालेंगे। कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा को भी परिवर्तित करने के साथ पुलिस लाईन भेजा गया है। लगभग दो महीने पहले उनकी पदस्थापना कोतवाली में की गई थी। इससे पहले भी विवेक शर्मा कोतवाली की जिम्मेदारी निभा चुके है। विभागीय प्रशिक्षण के लिए रायपुर पहुंचे शर्मा को इस परिवर्तन की जानकारी हुई। उनके स्थान पर एस सोनवानी को कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो इससे पहले दीपका थाना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने बीते वर्षों में कुसमुंडा पुलिस थाना में शानदार काम किया है। कोरबा जिले में पुलिस निरीक्षकों के साथ-साथ उपनिरीक्षकों और नीचे काम करने वाले स्टाफ के तबादले काफी शीघ्रता से करने का दौर बीते वर्ष से जारी है। एक समय ऐसा भी आ चुका है, जब कुछ कर्मियों ने इस बात की जरूरत जतायी थी कि चलाचली के दौर में लगेज शिफ्ट करने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जानी चाहिए।