बिग ब्रेकिंग: SDM का क्लर्क रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ा
भूमि के डायवर्सन के लिए 50 हजार रुपयों की रिश्वत मांगा था
सूरजपुर 23 अगस्त। यहां SDM कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार मुनेश्वर राम नामक क्लर्क ने भूमि के डायवर्सन के लिए 50 हजार रुपयों की रिश्वत मांगा था। सौदा 30 हजार में तय हुआ। लेकिन मामले की शिकायत ACB में हो गई। सोमवार को रिश्वत की पहली किश्त 5000रुपये लेते हुए क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। ACB की 9 सदस्यों की टीम आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें कि सहायक ग्रेड 2 का नाम मुनेश्वर राम है, उन्होंने जमीन डायवर्सन के नाम से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। प्रार्थी सुनील कुमार पांडे रामानुजनगर निवासी ने एसीबी इकाई अंबिकापुर में मामले की शिकायत की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो सरगुजा की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसीबी इकाई अंबिकापुर के द्वारा की गई कार्रवाई। आरोपी को विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।