पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के एडवाइजर माली ने एक और विवाद खड़ा किया
अमृतसर 23 अगस्त। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के एडवाइजर मलविंदर सिंह माली ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर विवादित स्कैच पोस्ट किया है. इससे पहले माली का कश्मीर को लेकर दिया गया बयान हंगामा खड़ा कर चुका है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा न करने की चेतावनी भी दे चुके हैं. ताजा विवाद में मलविंदर सिंह ने फेसबुक पोस्ट शेयर की है, जोकि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से जुड़ी हुई है. इसमें इंदिरा गांधी का स्कैच बनाया गया है, जिसमें वह मानव खोपड़ी के ढेर के पास खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो में उन्होंने एक बंदूक पकड़ी हुई है, जिसकी नली पर भी मानव खोपड़ी लगी है. इस विवादित स्कैच को पोस्ट करने के बाद पंजाब कांग्रेस में हंगामा खड़ा हो गया.
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के चार एडवाइजर्स में से एक मलविंदर सिंह माली ने बुधवार को उस समय भी विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कश्मीर के एक अलग देश होने का दावा किया था और कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों अवैध कब्जेदार हैं. अपने ट्वीट में माली ने कहा था कि कश्मीर एक अलग देश है और भारत व पाकिस्तान, दोनों अवैध कब्जेदार हैं. कश्मीर वहां के लोगों का है. इस ट्वीट के बाद अन्य दलों के नेताओं ने ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेताओं ने भी माली पर निशाना साधा था.
शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा था कि मलविंदर सिंह माली का ट्वीट उन शहीदों का अपमान है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में लड़ते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी. उन्होंने कहा, ””माली ने बताया कि कश्मीर कश्मीरियों का देश है, जिसका अर्थ है कि कश्मीर एक अलग देश है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी, क्या यह शहीदों का अपमान नहीं है?” उन्होंने आगे कहा कि अगर वह (राहुल गांधी) माली के विचारों का समर्थन करते हैं, तो कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ जाएगा. यदि नहीं, तो वह माली के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे? उधर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी मलविंदर सिंह माली के विवादित ट्वीट के लिए उनपर हमला बोला और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू की माली को अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त करने से संकेत मिलता है कि वह राजनीति में किस ओर जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने सिद्धू को अस्थिर राजनेता बताया था.