समलाई में हाथियों ने उत्पात मचाते फिर ढहाए दो मकान

कोरबा 28 जुलाई। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के पसान रेंज में अलग-अलग समूहों में घूम रहे 23 हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए जहां कई ग्रामीणों के धान के फसल को रौंद दिया वहीं दो लोगों के मकान भी तोड़ दिए। जल्के सर्किल में मौजूद 20 हाथी दो ग्रुपों में सिंदुरगढ़ व सुखाबहरा में घूम रहे हैं जिसमें से 15 हाथियों का दल सिंदुरगढ़ के पास विचरणरत हैं जबकि 5 अन्य हाथी सुखाबहरा में मौजूद है।

इन हाथियों ने सुखाबहरा में चार ग्रामीणों के खेतों पर पहुंचकर वहां लगे खरीफ फसल को रौंद दिया जबकि पसान परिसर में पिछले पांच दिनों से उत्पात मचा रहे तीन दंतैल का दल मंगलवार की रात समलाई पहुंच गए और वहां पहुंचते ही भारी उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान दंतैल हाथियों ने दो मकान को निशाना बनाते हुए उसे ढहा दिया। जिस समय हाथियों ने इन घरों पर हमला किया, कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं थे। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक समलाई क्षेत्र में हाथियों के आने की भनक लगते ही कल शाम को वन अमला गांव पहुंचकर मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने कह दिया था। मुनादी के बाद ग्रामीण क्षत वाले घरों पर चले गए थे और वहां पनाह ले लिये थे। वन विभाग की सक्रियता से कोई जनहानि नहीं हुई। आज सुबह वन अमले ने गांव पहुंचकर रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन किया और इसकी रिपोर्ट तैयार कर इसे रेंजर को सौंप दिया।

Spread the word