शाम में जारी हुई नियुक्ती सुची देर रात निरस्त.. युवा काँग्रेस में हड़कम्प
रायपुर 23 जुलाई 2021। युवा कांग्रेस में नियुक्तियां एक बार फिर सवालों में घिर गयी है। कल ही युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग में 95 पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई थी, लेकिन नियुक्ति के कुछ देर बाद ही प्रदेश प्रभारी ने लिस्ट को अमान्य बता दिया। युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के छत्तीसगढ़ प्रभारी के इस बयान के बाद अब युवा कांग्रेस में बवाल मच गया है, जो पदाधिकारी कुछ देर तक बधाई ले रहे थे और पोस्टर छपवा रहे थे, अब उनके जोश के होश उड़ गय हैं। इधर. नियुक्ति और फिर लिस्ट को अमान्य बताने के पीछे की वजह युवा कांग्रेस के दो गुटों की आपसी खींचतान बतायी जा रही है।
दरअसल कल देर शाम युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने 95 नेताओं की नियुक्ति की एक लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में मीडिया विभाग में वाइस चेयरमैन 3, 26 स्टेट कार्डिनेटर, 12 डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, 54 स्टेट ज्वाइंट कार्डिनेटर थे। लेकिन इस लिस्ट को प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा ने ये कहकर अमान्य घोषित करते हुए रद्द कर दिया कि उनसे सहमति नहीं ली गयी है। इस लिस्ट को जारी करने में नियमों और प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है, लिहाजा इसे मान्य नहीं किया जा सकता है।
दरअसल युवा कांग्रेस में लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई है। एक गुट कोको पाढ़ी का है, जबकि दूसरा गुट वो जिसमें उनके विरोध कई नेता शामिल है। कल जारी हुई लिस्ट में कोको पाढ़ी के गुट के नेता दरकिनार कर दिये गये थे, लिहाजा माना जा रहा है कि कोको पाढ़ी गुट ने ही इस लिस्ट को कैंसिल करा दिया है।
27 जुलाई की बैठक में अब लिस्ट होगी फाइनल
इधर युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन निखिल द्विवेदी ने बताया कि नियुक्तियां पूरी तरह से प्रक्रियाओं के तहत हुई है। राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव राव की सहमति से पूरी लिस्ट फाइनल हुई है। उन्होंने इंटरव्यू का एक प्रोसेस अपनाया था, जिसे पूरी तरह से फॉलो किया गया और नियुक्तियों के लिये नाम भी शार्टलिस्ट उन्ही की सहमति से हुआ है। लेकिन अब प्रदेश प्रभारी ने इस लिस्ट में कुछ जानकारी मांगी है।
देखिये, लिस्ट कैंसिल नहीं हुई है, हां इसे होल्ड में कह सकते हैं। 27 जुलाई को दिल्ली में मीटिंग बुलायी है, वहां प्रदेश प्रभारी जी से बात होगी, उन्हें पूरी जानकारी दी जायेगी और फिर लिस्ट जारी किया जायेगा, नियम और प्रक्रिया के तहत ही लिस्ट जारी हुई है
निखिल द्विवेदी