डाक्टर से मारपीट करने वाली नर्स निलंबित
कोरबा 19 जुलाई। दीपका डिस्पेंसरी लिपिक व डाक्टर के साथ विवाद व मारपीट करने वाली नर्स मेट्रन को प्रबंधन निलंबित कर दिया। इसके साथ ही नोटिस जारी कर तीन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की दीपका परियोजना अंतर्गत संचालित डिस्पेंसरी में शनिवार को नर्स दीपादास व लिपिक मधु राजपूत के मध्य विवाद हो गया था। बाद में डाक्टर यूपी सिंह के पास शिकायत करने दोनों पहुंच गए। इस बीच डाक्टर पर एकतरफ ा पक्ष सुनने का आरोप लगाते हुए नर्स दीपा ने शर्ट पकड़ कर खींचते हुए मारपीट की और नीचे गिरा दिया था। इस घटना में डाक्टर के कंधे में चोट लगी। घटना की जानकारी मिलते ही डिस्पेंसरी में कार्यरत अन्य स्टाफ ने दोनों को अलग किया। बाद में आला अधिकारियों को सूचना के साथ ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दीपा व डाक्टर सिंह की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मामला दायर कर विवेचना कर रही है। इधर दीपका प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नर्स दीपादास के खिलाफ कार्रवाई हुए निलंबित कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने कहा है। नोटिस में कहा गया है कि उचित जवाब नहीं मिलने पर प्रबंधन अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही निलंबन अवधि में दीपका क्षेत्र से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है।
दीपका क्षेत्र से जुड़े श्रमिक संघ व कर्मचारियों का कहना है कि नर्स दीपा का विवादों से नाता रहा है। इसके पहले नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में स्टाफ से विवाद हुआ था, तब पूरे स्टाफ विरोध में उतर गए थे और प्रबंधन को पत्र लिख कर कहा था कि नर्स को हटाएं या फिर सभी स्टाफ को अन्यत्र तबादला कर दे। इसके बाद एसईसीएल प्रबंधन ने नर्सदीपा को दीपका डिस्पेंसरी में स्थानांतरित कर दिया था। अब यहां भी विवाद होने पर प्रबंधन क्या कार्रवाई करता है, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।