विद्यार्थियों को घर पहुंचाकर दी जा रही है निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें
शासकीय एवं निजी स्कूल कर रहे हैं पाठ्य पुस्तकों का वितरण
कोरबा 29 जून 2021. कोरोना संक्रमण के चलते जिले के सभी स्कूल भौतिक रूप से बंद हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति निरंतरता बनाए रखने के लिए शासकीय एवं निजी स्कूलों के कक्षा पहली से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उनके घर पर उपलब्ध करायी जा रही है। पाठ्य पुस्तकों का वितरण ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच तथा नगरीय निकाय के वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने बताया कि जिले के 179 स्कूलों के कक्षा नवमीं और दसवीं के लगभग 28 हजार 980 विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को संकुल एवं स्कूल के समन्वय से पहले संकुल में फिर स्कूलों तक और स्कूलों से घरों तक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वितरण का कार्य 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने बतया कि बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान करते समय उनके पालकों से एक रजिस्टर में पावती ली जा रही है तथा यह रजिस्टर संबंधित संकुल में सुरक्षित रखा जा रहा है।