इन राज्यों में है मतांतरण कानून, ऐसा है सजा का प्रावधान, जानिए हर डीटेल
नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश के बाद अब जम्मू कश्मीर में भी धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद धर्मातरण कानून (Conversion law) एक बार फिर चर्चा में है। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में अवैध तरीके से धर्म बदलने के आरोप में उप्र पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है और उनके इस रैकेट के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में इस्लामिक देशों से अवैध तरीके से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी सामने आया है। इस खुलासे के बाद अब कश्मीर में सिख समुदाय की दो लड़कियाें को कथित तौर पर अगवा कर उनका धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है। इससे सिख समुदाय में भारी आक्रोश भड़क गया है। इस पूरे विवाद के बीच एक बार फिर Conversion law चर्चा में है। धर्मांतरण कानून की बात की जाए तो अभी तक देश में 9 राज्य इस संबंध में कानून बना चुके हैं।
देश में सभी राज्यों में से ओडिशा ने सबसे पहले धर्मांतरण पर कानून बनाया था। ओडिशा ने साल 1967 में सबसे पहले अवैध तरीके से धर्म बदलवाने पर कानून बनाया था। ओडिशा में बनाए गए कानून के उल्लंघन पर 1 साल की सजा 5000 रुपए जुर्माना का प्रावधान है। इसके अलावा एससी-एसटी मामले में 2 साल सजा और 10 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है।