एतमानगर रेंज पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीणों के चार मकान को किया क्षतिग्रस्त

कोरबा 23 जून। मध्य रात्रि को गांव में घुसे गजराजों के समूह ने जमकर उत्पात मचाया। चार ग्रामीणों के मकानों को निशाने पर लेने के साथ उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया। सतर्कता का परिचय देने के साथ लोगों ने अपनी जान बचाई। आज सुबह वन विभाग की टीम ने यहां का रूख किया और स्थिति जानी।

कोरबा जिले के बहेराडांड और मानिकपुर क्षेत्र में हाथियों की उपस्थिति के साथ यह घटना हुई। एतमानगर रेंज के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में मध्य रात्रि को 7 हाथियों ने अपनी पहुंच बनाई। हाथियों की चिंघाड़ सुनने के साथ ग्रामीणजन हरकत में आ गए थे। गांव के आउटर पर मौजूद चार कच्चे मकानों को हाथियों ने निशाने पर लिया और काफी हिस्से को नुकसान पहुंचाया। सामने और पीछे का भाग इस घटना में चौपट हो गया। समय रहते लोगों ने यहां से दूरी बना ली थी इसलिए जनहानि नहीं हो सकी। कुछ मामलों में घरों के पास लगी फसल भी हाथियों के द्वारा चौपट की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरफ से हाथियों की पहुंच यहां हुई, उस दायरे में किसानों के द्वारा लगाई गई वर्षाकाल के फसल को क्षति पहुंची है। रेंजर शहादत खान और कर्मचारियों ने इलाके का जायजा लेने के साथ डीएफओ को रिपोर्ट किया। इससे पहले कुछ रेंज में हाथियों की आमदरफ्त और अन्य हिंसक गतिविधियां स्पष्ट हो चुकी हैं।

Spread the word