योग का काम सम्यक मति प्रदान करना है-डा.नागेन्द्र शर्मा
कोरबा 22 जून। सातवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शकुंतला हॉस्पिटल पोडीबहार में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तत्वाधान में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के कोरबा लोकसभा अध्यक्ष डा.देवेंद्र कश्यप के मुख्य आतिथ्य में जिला अध्यक्ष डा.नागेन्द्र नारायण शर्मा की अध्यक्षता में एवम महामंत्री द्वय डॉ. राजेश राठौर तथा दीपक पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात योग प्रशिक्षक राजेश प्रजापति एवम डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा प्रार्थना के साथ निर्धारित योगाभ्यास क्रम के अनुसार सर्वप्रथम क्रमशः ग्रीवा चालन, स्कन्दचालन, जानूचालन ताड़ासन वृक्षासन, त्रिकोणआसन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भद्रासन, उष्ट्रासन, मकरासन, भूजन्गासन, सलभासन, सेतुबंधासन, अर्धाहलासन, पवनमुक्तासन एवं शवासन के अभ्यास के साथ साथ प्राणायाम कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, ध्यानात्मक प्राणायाम कराया गया। उसके बाद योग प्रशिक्षक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निर्धारित संकल्प पत्र का पाठ कराकर सभी लोगों को योग के प्रति उनके कर्तव्य का संकल्प करवाया।
तत्पश्चात विश्व कल्याण एवं विश्व मंगल की कामना के साथ सर्वे भवन्तु सुखिनः मन्त्रोंउच्चार के साथ सामूहिक रूप से शान्ति पाठ कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस अवसर पर प्रदीप पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष बरपाली, अनिल वस्त्रकार प्रदेशकार्यसमिति सदस्य पिछड़ावर्ग मोर्चा, चक्करलाल कश्यप महामंत्री भाजपा बरपाली मंडल, विकास अग्रवाल मंत्री बरपाली मंडल, शिव जायसवाल शक्तिकेन्द्र संयोजक, जिला कार्यसमिति सदस्य बजरंग खड़िया, हरेंद्र सिंह,श्रीमती नीति कौर जिला कार्यसमिति सदस्य, श्रीमती सावित्री पटेल जिला कार्यसमिति सदस्य,श्रीमति कलशमती, कु आरती पटेल, श्री जय राठौर, राजकुमार राठौर, रितेश सिंह,श्रीमती प्रेम बाई, जितेंद्र राठौर,चरण सिंह चंद्रा, प्रिया महंत,सोनी यादव,नेहा ठाकुर एवम सुमन महंत सहित उपस्थित सभी लोगों ने योग प्रशिक्षण प्राप्त कर ष्करें योग, रहें निरोग के मंत्र को अपने जीवन में अपनाकर नियमित रूप से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।