सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग से ही शरीर रहेगा निःरोग
कोरबा 21 जून 2021। सातवें विश्व योग दिवस के अवसर पर मिनी माता उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं अनुभव भवन बालको में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले,माननीय अध्यक्ष श्री बी. पी.वर्मा जी (मुख्य जिला न्यायाधीश कोरबा सचिव माननीया कु.सीमा जगदल्ला जी) के दिशानिर्देश पर विश्व योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दुष्यंत शर्मा जी सचिव मिनी माता स्कूल, प्रधान पाठक श्री भोजेन्द्र सिंह जी पी.एल.व्ही. श्री पी. एल. सोनी, मुकेश कुमार पांडेय, श्रीमती उमा नेताम, उपेंद्र राठौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं स्कूल शिक्षिका-शिक्षक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल सचिव महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन कला है,जिसकी उत्पत्ति भारत में ही हुई है,और योग के माध्यम से शरीर को रोग मुक्त कर लंबी आयु प्राप्त की जा सकती है,जिसका जीता जागता उदाहरण हमारे ऋषि मुनि हैं और इसी को आधार मान कर आज सारा विश्व योग की शक्ति को मान रहा है। पी.एल.व्ही. उमा नेताम ने कहा कि दैनिक दिन चर्या में योग को शामिल कर हम निरोग स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
शाला परिवार के द्वारा मनाया गया योगा दिवस
विकासखण्ड पाली अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरईसिंगार के द्वारा शाला में कोविड सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए योगा दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें शाला के प्रधान पाठक श्री राजकुमार निर्मलकर, शिक्षिका वसुंधरा कुर्रे, शिक्षिका श्रीमती निर्मला भारद्वाज के द्वारा योगा एवं योगा से होने वाले लाभ के बारे में योगा कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया। योगा दिवस मनाने के पश्चात सभी के द्वारा शाला प्रांगण में वृक्षारोपण एवं साफ सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित समस्त शाला परिवार के सदस्य शामिल हुए।