पत्नी और बेटी ने शराब पीने से मना किया तो टॉवर पर 50 फीट ऊंचाई पर चढ़ा ग्रामीण
कोरबा 7 जून। रविवार की शाम नशे में घर पहुंचने पर पत्नी और बेटी से विवाद होने पर एक व्यक्ति आत्महत्या करने की बात कहकर घर से निकला, जो एचटी लाइन के टॉवर पर 50 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया। पुलिस ने समझाइश देकर उसे नीचे उतारा।
हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम केसला निवासी मसत राम कुर्रे 42 रविवार की शाम 4 बजे शराब के नशे में घर पहुंचा, जहां पत्नी और पुत्री ने शराब पीने पर आपत्ति जताई। इस पर उनके बीच पारिवारिक विवाद हो गया। नशे में आत्महत्या करने की जाने की बात कहकर वह घर से निकला। इसके बाद गांव के पास स्थित 400 केवी वाले एचटी लाइन के टॉवर पर चढ़ने लगा। परिजन और ग्रामीण उसके पीछे पहुंचे। मना करने के बावजूद वह टॉवर के 50 फीट ऊंचाई पर पहुंचकर बैठ गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मसत राम को समझाइश दी। लेकिन वह कूदकर आत्महत्या की बात कहता रहा। मशक्कत के बाद समझाइश पर मानकर वह नीचे उतरा। तब परिजन समेत ग्रामीण व पुलिस बल ने राहत की सांस ली। इसके बाद परिजन को समझाइश देते हुए मसत राम को उनके सुपुर्द किया गया। ग्राम पंचायत ने मसत राम को मनाकर उतारने और बड़ी घटना को होने से बचाने पर निरीक्षक राजेश पटेल को धन्यवाद दिया।