खजुराहो में खुलेगा उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
*वीरभूमि बुंदेलखंड विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो में खुलेगा उड़ान प्रशिक्षण संस्थान: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद बीडी शर्मा एवं राजनगर विधायक कुं. विक्रम सिंह (नाती राजा) ने पर्यटन स्थल को मिली सौगात पर प्रसन्नता जताई*
*दलिय राजनैतिक विचारधारा भले ही अलग किंतु क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधि एक साथ*
पंकज पाराशर
छतरपुर 5 जून। बुंदेलखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में भविष्य के पायलट तैयार करने वाले उड़ान प्रशिक्षण संस्थान खोलने के केंद्र सरकार के निर्णय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद बी डी शर्मा ने सरकार के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है l वही राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से विधायक विक्रम सिंह (नाती राजा) ने भी निर्णय का स्वागत किया है।
कांग्रेस से विधायक विक्रम सिंह (नाती राजा) ने कहा कि इससे सिर्फ खजुराहो ही नहीं पूरे बुंदेलखंड अंचल का विकास होने में मदद मिलेगी l अब खजुराहो में शीघ्र ही उड़ान प्रशिक्षण संस्थान स्थापित होगा l इस कार्य के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा में खजुराहो का प्रतिनिधित्व करने वाले बी डी शर्मा काफी समय से प्रयासरत थे। विधानसभा में राजनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले विक्रम सिंह (नाती राजा) ने भी पर्यटन विकास के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की l विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है l दलिय राजनैतिक विचारधारा भले ही अलग है, किंतु क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधि एक साथ है l