डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने रचा इतिहास, तोड़े सारे रिकार्ड
कोरबा 25 मई। यूँ तो कहते हैं कि सेवा के कार्य गुप्त रूप से करना चाहिए तथा दाँया हाथ अगर दान या सेवा कर रहा है तो बाएं हाथ को भी पता ना चले, लेकिन लायंस क्लब इंटरनेशनल चाहता है कि आपके द्वारा की गई सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाए, जिससे और अधिक सेवा के हाथ प्रेरणा पाकर जुड़े और हम पीड़ित मानवता की अधिक से अधिक सेवा कर सकें।
उपरोक्त उद्गार लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने कहें। लायंस क्लब में कार्यो को दो भागों में बांटा गया है जिनमें सेवा कार्य एवं प्रशासनिक कार्य है। प्रशासनिक कार्यो के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव लायन विजय अग्रवाल ने बताया कि हमारा डिस्ट्रिक्ट 54 वर्ष पुराना है। जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मध्य प्रदेश का महाकौशल, विंध्य, बुंदेलखंड एवं कोयलांचल भी शामिल है। इन सभी क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट के अथक प्रयासों से 26 नए क्लब खोले गए हैं जो आज तक का सर्वोत्तम रिकॉर्ड है। पूर्व में 16 क्लब का रिकॉर्ड अधिकतम था। इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट में कुल 465 नए लायंस सदस्यों की वृध्दि हुई है। सदस्यता वृद्धि में हमारे डिस्ट्रिक्ट मल्टीपल में प्रथम स्थान पर है इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट में एलसीआईएफ को लगभग 40,00,000 रुपए की राशि डिस्ट्रिक्ट के लायन साथियों द्वारा एमजेएफ बन कर दी गई, साथ ही प्रत्येक क्लब ने लगभग 50 डॉलर के हिसाब से एलसीआईएफ को दान स्वरूप प्रदान किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल और एमजेएफ लायन उमेश जैन के अथक प्रयासों एवं लायन सदस्यों के सहयोग से इस वर्ष 6 पीएमजेएफ एवं 45 एलसीआईएफ को-आर्डिनेटर बने जो कि मल्टीपल, (छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान) में सर्वाधिक हैं। कैम्पेन 100 जो कि लायंस क्लब इंटरनेशनल का एक कार्यक्रम है इसमें सर्वाधिक दान देने में हमारा डिस्ट्रिक्ट ईसामी क्षेत्र (इंडिया, साउथ एशिया, मिडिल ईस्ट) में नौवें स्थान पर है। सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब अग्रणी संस्था है। यह अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट के रूप में पर्यावरण, भोजन, डायबिटीज, विजन एवं बच्चों के कैंसर के लिए मुख्य रूप से निशुल्क कार्य कर रही है। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट और क्लब स्तर पर वृहद कार्य किए जा रहे हैं। हमारे डिस्ट्रिक्ट में कई नेत्र अस्पताल जिनमें से मुख्य रूप से परासिया एवं रीवा में स्थापित अस्पतालों द्वारा निरंतर गरीबों को भोजन, लाने ले जाने के साथ ऑपरेशन मुफ्त में किए जा रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट द्वारा किए जा रहे कार्यो का ब्यौरा देते हुए डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव सेवाकार्य लायन कामायनी दुबे द्वारा बताया गया कि अभी तक डिस्ट्रिक्ट द्वारा कुल 3461 सेवा कार्य किए जा चूके हैं जिनमें 15,73,000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं इन सभी सेवा कार्यों को डिस्ट्रिक्ट के सेवाभावी लायन साथियों द्वारा स्वयं एवं सहयोग से संपन्न किए जा रहे है।
इन सेवा कार्यो के कारण हमारा डिस्ट्रिक्ट, मल्टीपल में सर्वोच्च एवं भारत में प्रथम 10 में स्थान बनाए हुए हैं। डिस्ट्रिक्ट पीआरओ एमजेएफ लायन यशवंत सिंह सेंगर ने बताया कि हम अपना सर्वोत्तम अर्पित करते हुए कोविड-19 में भी सेवा दे रहे हैं जिसमें सभी क्लब स्थानीय स्तर पर आक्सीजन बैंक, ब्लड एवं प्लाजमा डोनेशन, जरूरतमंदों को भोजन, राशन, दवा, पानी एवं अन्य जरूरतों को पूरा करते हुए कार्य कर रहे हैं। स्थानीय अस्पतालों को पीपीई किट, मास्क, आवश्यक दवाए, ऑक्सीमीटर, कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की पूर्ति भी हम कर रहे हैं। सेवा कार्यो में हमारे स्थाई प्रकल्प भी कार्य कर रहे हैं जिसमें कोरबा, बिलासपुर, अकलतरा, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, जबलपुर, मनेंद्रगढ़, पांढुरना, परासिया आदि स्थानों पर विभिन्न कार्य जिनमें प्रमुख नेत्र चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्र, वृद्धाश्रम, दिव्यांग बच्चों हेतु केंद्र, शमशान घाट का रख-रखाव एवं सुविधाएं, एंबुलेंस सुविधा, स्वर्ग रथ, बच्चों की पढ़ाई हेतु संस्कार केंद्र, लायंस डायलिसिस सेंटर, लायंस स्कूल, शव फ्रीजर, वाटर हार्वेस्टिंग पिट, जीमरुम, सिलाई केंद्र, पार्क इत्यादि संचालित है।