अतिवृष्टि, बाढ़ नियंत्रण हेतु अधिकारियों को सौपे गए दायित्व
कोरबा 22 मई। आगामी मानसून को देखते हुए अतिवृष्टि, बाढ़ नियंत्रण एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव व राहत व्यवस्था के संबंध में निर्धारित कार्य योजना अनुसार कार्य किए जाने हेतु आयुक्त श्री एस.जयवर्धन ने आदेश जारी कर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को उनके दायित्व सौपे हैं तथा दायित्वों का पूरी गंभीरता, कार्यकुशलता व निष्ठापूर्वक निर्वहन के निर्देश दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में वर्षा ऋतु के दौरान अतिवृष्टि बाढ़ नियंत्रण, प्राकृतिक आपदा से बचाव व राहत, आकस्मिक घटना की जानकारी उपलब्ध कराने, प्रभावित व्यक्तियों को राहत एवं उनका बचाव कार्य संचालित करने, प्रभावितों को तत्काल सहायता दिए जाने एवं नगर के नाले, नालियों की सफाई व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक सुनियोजित कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके प्रभारी अधिकारी अधीक्षण अभियंता श्री एम.क.े वर्मा बनाए गए हैं, जिनका मोबाईल नम्बर 9752094116 है। इसी प्रकार निर्माणाधीन नाले, नालियों में वर्षा ऋतु को देखते हुए पानी के बहाव में निरंतरता बनाए रखने के लिए पानी बहाव के रास्तों में निर्माण सामग्रियों को हटाने की कार्यवाही जोन के सहायक अभियंता सुनिश्चित करेंगे, साथ ही नालियों में निर्मित कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी पूर्ण करेंगे, ताकि पानी के बहाव में निरंतरता बनी रहे।
इस संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र का मुख्य नियंत्रण कक्ष निगम कार्यालय साकेत भवन बनाया गया है, जिसका टेलीफोन नंम्बर 07759-226672 है, मुख्य नियंत्रण कक्ष में स्थापित टेलीफोन अटैंड करने हेतु तीन पालियों में 06 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
संबंधित जोन के सहायक अभियंता इस कार्य के उप प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं, जारी आदेश के अनुसार कोरबा जोन हेतु सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर मोबाईल नम्बर 97520-94130, टी.पी.नगर जोन हेतु सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा मो. न. 98271-69132, कोसाबाड़ी जोन हेतु सहायक अभियंता एच.आर.बघेल मोबाईल नम्बर 97520-94127, रविशंकर शुक्ल जोन हेतु सहायक अभियंता एन.के.नाथ मोबाईल नम्बर 77730-07175, बालको जोन हेतु सहायक अभियंता मोतीलाल बरेठ मोबाईल नम्बर 77730-07167, दर्री जोन हेतु सहायक अभियंता योगेश राठौर मो.नं. 87703-13266, सर्वमंगला जोन हेतु सहायक अभियंता सुनील तांडे मोबाईल नम्बर 97520-94106, बांकीमोंगरा जोन हेतु सहायक अभियंता ए.पी.शुक्ला मो.नं. 97520-94140 उप प्रभारी बनाए गए हैं।
निगम क्षेत्र में मुख्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों हेतु सेल्टर केन्द्र बनाए गए हैं, जारी आदेश के अनुसार प्रभावित क्षेत्रवार प्राथ.शाला आ.जा.क. सीतामणी, पूर्व मा. शाला सीतमाणी, पूर्व मा.शाला आ.जा.क. मिशन रोड, प्राथ.माध्य.शाला आ.जा.क. रानी गेट के पास, प्राथ.शाला लालघाट, अंबेडकर स्कूल, प्राथ.शाला जोगियाडेरा, कबीर भवन, सुमेधा स्कूल, एस.ई.सी.एल.स्कूल, शास.प्राथ.शाला प्रेमनगर, पूर्व मा.शाला भैरोताल व घुड़देवा को सेल्टर केन्द्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम को मुख्य सेल्टर केन्द्र के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।
आयुक्त श्री एस.जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निगम क्षेत्र में बनाए गए सेल्टर केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, उन्होने कहा है कि पानी, बिजली, आदि की व्यवस्था के साथ-साथ सेल्टर केन्द्र में आने वाले प्रभावित व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था औद्योगिक प्रतिष्ठानों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से निगम द्वारा की जाएगी, जिसके प्रभारी अधिकारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत मोबाईल नम्बर 97520-94146, 98271-84229 होंगे। इसी प्रकार सेल्टर केन्द्र में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर कराया जाना सुनिश्चित करेंगे, इस कार्य के प्रभारी अधिकारी श्री व्ही.के. सारस्वत एवं संबंधित जोन के स्वच्छता निरीक्षक उप प्रभारी होंगे।
अतिवर्षा के कारण पानी भर जाने की समस्याओं से निपटने के लिए संबंधित जोन कमिश्नर के मार्गदर्शन में सहायक यंत्री व स्वच्छता निरीक्षक नालों व नालियों की पूर्ण सफाई एवं पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वर्षा ़ऋतु में पानी के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण संबंधित जोन के प्रभारी अपने क्षेत्र में आने वाले जल प्रदाय के समस्त स्त्रोतों के रख रखाव एवं उनकी स्वच्छता की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता श्री आर.के.माहेश्वरी के मार्गदर्शन में किया जाना सुनिश्चित करेंगे, सम्पूर्ण क्षेत्र में साफ-सफाई, दवाई का छिड़काव आदि व्यवस्था के लिए सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत प्रभारी अधिकारी होंगे।
बाढ़ की स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को सेल्टर केन्द्र तक लाने हेतु वाहनों की व्यवस्था के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में जिला प्रोटोकाल के माध्यम से वाहन की व्यवस्था करने हेतु निगम की ओर से वाहन प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री भूषण उरांव, मोबाईल नम्बर 97520-94139 होंगे तथा उप प्रभारी उप अभियंता गोयल सिंह विमल, मोबाईल नम्बर 79875-76337 होंगे। इसी प्रकार बांगों डेम व हसदेव बराज से पानी छोड़े जाने की स्थिति में हसदेव नदी किनारे के निचले हिस्सों में पानी भराव की स्थिति यदि आती है तो जिला नियंत्रण कक्ष, तहसील कोरबा, कटघोरा नियंत्रण कक्ष आदि से पानी छोड़ने की सूचना प्राप्त होने पर निगम द्वारा समस्त चिन्हित व संभावित निचले क्षेत्रों में लाउण्डस्पीकर द्वारा मुनादी की व्यवस्था कराई जाएगी, जिसके प्रभारी संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर मोबा. 77730-02669 तथा उप प्रभारी राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर मोबा. नं. 97520-94213 बनाए गए हैं।