दीपका: कोल कर्मियों को परेशान कर रही पुलिस

कोरबा 3 मई। जिले के दीपका पुलिस कोल कर्मियों को परेशान कर रही है। ड्यूटी जाने के लिए निकले कर्मियों का चालान पुलिस ने आज इसलिए काट दिया कि उन्होंने अपने परिचय पत्र गले में नहीं लटकाए थे। इन कर्मियों को हजार रुपए देने पड़े। गीता मेडिकल स्टोर्स के पास पुलिस की इस कार्रवाई का शिकार सुबह प्रथम पाली में ड्रील ऑपरेटर तथा एसईकेएमसी के अध्यक्ष हरिशचंद पटेल समेत अनेक लोगों को होना पड़ा। इन लोगों के पास परिचय पत्र थे जेब से निकालकर दिखाने पर पुलिस नहीं मानी और उन पर रकम देने के लिए दबाव बनाया गया।

एसईकेएमसी के गेवरा एरिया अध्यक्ष गोपाल यादव ने इसकी शिकायत एसईसीएल प्रबंधन से करते हुए मांग की है कि पुलिस प्रशासन से चर्चा कर ड्यूटी आने-जाने वाले कर्मचारियों को सुरक्षित करे ताकि कोयला उत्पादन अबाध गति से होता रहे। श्री यादव ने आरोप लगाया कि दीपका पुलिस द्वारा कोल उत्पादन में लगे कर्मचारियों को लगातार परेशान किया जा रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उनका कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह पुलिस व डॉक्टर देश सेवा कर रहे हैं उसी प्रकार कोल कर्मी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्हें परेशान किया जाना उचित नहीं है। एस ई के एम सी नेता ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर को देते हुए हस्तक्षेप की अपेक्षा की है।

Spread the word