पूर्व डी पी को बंगला खाली करने प्रताड़ित कर रहा एस ई सी एल प्रबंधन
बिलासपुर 2 मई। बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय की तानाशाही एकबार फिर ऊजागर हुई है. इस बार प्रबंधन ने अपने ही पूर्व डीपी काे निशाना बनाया है. जी हां हम बात कर रहे हैं एसईसीएल के पूर्व डायरेक्टर पर्सनल आर एस झा की जाे इसी साल जनवरी माह के 31 तारीख को रिटायर्ड हुए हैं और अब उनकाे परेशान करने में प्रबंधन काेई कसर नहीं छाेड़ रहा. ना सिर्फ उन्हें बंगला खाली करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. बल्कि बंगला परिसर की लाईट कनेक्शन काट कर उनकी सेवा में तत्पर सभी कर्मचारियों को भी हटा दिया गया है. ऐसे में पूर्व डीपी आैर उनका परिवार भय के साये में घिर गए हैं. बंगला परिसर के आसपास जहरीले सांप बिच्छू आैर अन्य जानवर लगातार निकलते हैं. और अंधेरा हाेने के कारण खतरा आैर बढ़ गया है. लेकिन बेपरवाह प्रबंधन के द्वारा पूर्व डीपी के साथ जाे व्यवहार किया जा रहा है. वाे काेई किसी शत्रु से भी नहीं करता.
क्या कहता है नियम
रिटायर हाेने के बाद वे तीन महीने तक वहां रह सकते हैं. वे बंगला खाली कर पाते इससे पहले ही लाकडाऊन लग गया. जिसके कारण वे बंगला खाली नहीं कर सके. इसके लिए उन्हाेने प्रबंधन से अतिरिक्त समय की मांग भी की थी. जिसे दरकिनार कर दिया गया.
क्या कहते हैं पूर्व डीपी
1मई से ही बिना बाेले बंगला खाली करने के लिए मुझसे कहा गया इसके साथ ही मेरे बंगले से सिक्योरिटी.गार्डनर आैर क्लीनर काे हटा दिया गया है. इसके अलावा मेरे बंगले के कैंपस की लाईट भी बंद कर दिया गया है.आसपास सांप बिच्छू आैर अन्य जहरीले जानवर निकलते हैं. मैं परिवार के साथ यहां असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. एसईसीएल प्रबंधन की आेर से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. मैं काेविड काल में लाकडाऊन के दाैरान भी बंगला खाली करने के लिए मजबूर हो रहा हूं.
आर एस झा रिटायर्ड डीपी
एसईसीएल बिलासपुर ( साभार )